Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 05:50 PM
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में उत्पाद कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक और निबंधन कार्यालय के निम्नवर्गीय लिपिक को कार्य में अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (2 employees suspended) कर दिया गया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी...
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में उत्पाद कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक और निबंधन कार्यालय के निम्नवर्गीय लिपिक को कार्य में अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (2 employees suspended) कर दिया गया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरा स्थित सहायक आयुक्त मद्यनिषेध और आरा स्थित जिला अवर निबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध से मांगा गया स्पष्टीकरण ।। 2 employees suspended
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, आयुक्त रजनीश कुमार सिंह द्वारा भोजपुर जिले के मद्य निषेध कार्यालय और जिला निबंधन कार्यालय में किए गए औचक निरीक्षण में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के कारण प्रधान लिपिक राम स्वार्थ प्रसाद व निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा सहायक आयुक्त मद्य निषेध तथा जिला अवर निबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बयान के अनुसार, आयुक्त द्वारा मांगे गई जानकारी और रजिस्टर न दिखा पाने के कारण प्रधान लिपिक को निलंबित कर दिया गया। वहीं, जिला निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण में अभिलेखागार में कुछ दस्तावेज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े पाए गए और दस्तावेजों की नकल देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूर्ण अभाव पाया गया और ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया।