Edited By Harman, Updated: 14 Mar, 2025 11:10 AM

बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी को बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वहीं इस सड़क हादसे में विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से...
BJP MLA Shreyasi Singh Car Accident: बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वहीं इस सड़क हादसे में विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं। इसी दौरान जहाना मोड़ के पास श्रेयसी सिंह की गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस सड़क हादसे में श्रेयसी सिंह बाल- बाल बच गई, लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इसके बाद आनन- फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घायलों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है।