Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 09:05 PM

बिहार में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मामला पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास का है, जहां नशेड़ियों की टोली ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर अचानक हमला...
पटना: बिहार में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मामला पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास का है, जहां नशेड़ियों की टोली ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में मनेर थाना के दरोगा विवेक कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
गश्त कर रही थी पुलिस, नशेड़ियों ने कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, मनेर थाना की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी ताकि होली के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। इसी दौरान पुलिस को खासपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुछ नशेड़ी और असामाजिक तत्व हंगामा करते मिले। पुलिस ने जब उन्हें वहां से हटने को कहा तो वे उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दरोगा विवेक कुमार यादव की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
दो गिरफ्तार, 30 पर केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 10 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम अब अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
होली पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
बिहार पुलिस प्रशासन पहले ही होली पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट था, लेकिन इसके बावजूद कुछ उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।