Edited By Ramanjot, Updated: 08 Mar, 2025 08:25 PM

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफिया अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर मुसहरी में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया।
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफिया अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर मुसहरी में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि दो पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अभियान तेज कर दिया है और गांव में डेरा डाल दिया है।
शराब माफिया ने पुलिस पर किया पथराव
सूत्रों के मुताबिक, रानीतालाब थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के त्योहार को देखते हुए राघोपुर मुसहरी में अवैध शराब का निर्माण और कारोबार हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची, लेकिन तभी शराब माफिया ने पुलिस पर अचानक पथराव कर दिया।
हमले में पुलिसकर्मी घायल, दो वाहन क्षतिग्रस्त
इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि दो पुलिस वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पाली अनुमंडल डीएसपी समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में अभियान तेज कर दिया गया।
गांव में डेरा डाले हुए है पुलिस
हमले के बाद पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और लगातार शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।