बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन सेवा, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

Edited By Harman, Updated: 22 Apr, 2025 08:29 AM

bihar will get second amrit bharat train service pm modi will inaugurate it

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गैर वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक बार शुरू होने पर, यह बिहार को देश के बाकी हिस्सों से...

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गैर वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक बार शुरू होने पर, यह बिहार को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली दूसरी ऐसी अत्याधुनिक ट्रेन होगी। फिलहाल अमृत भारत ट्रेनें दो मार्ग पर चलाई जा रही हैं। पहली ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार मार्ग पर बिहार को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ती है और दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया मार्ग पर चलती है, जो पश्चिम बंगाल को कर्नाटक से जोड़ती है। 

PM मोदी 24 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया, “सहरसा-मधुबनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सेवा तीसरा मार्ग है और बिहार के लिए दूसरा मार्ग है जिस पर अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को करेंगे।” उन्होंने कहा, "इस मार्ग पर अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भुसावल हैं।" रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है। 

1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए टिकट की कीमत मात्र  450 रुपये

खास तौर पर मध्यम वर्ग और अंत्योदय (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्गों के लिए तैयार की गई यह सेवा जेब पर भारी नहीं पड़ेगी और 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए टिकट की कीमत करीब 450 रुपये होगी। कुमार ने बताया, "अमृत भारत 2.0 ट्रेनें आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्टरी) में निर्मित की गई हैं और इनमें पुश-एंड-पुल तकनीक है, जिसका अर्थ है कि इनमें दोनों छोर पर इंजन हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!