Patna Sahib Lok Sabha Seat: भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट, बोले-"4 जून को 400 पार"

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jun, 2024 10:33 AM

bjp candidate ravi shankar prasad casts his vote

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम (सु) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इसी बीच पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम (सु) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इसी बीच पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला।

PunjabKesari

"4 जून को 400 पार"
वहीं, मतदान करने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है। आज मैंने वोट डाला है। देश एक स्थाई सरकार चाहता है और वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। एनडीए दे सकता है। देश को आर्थिक विकास चाहिए। देश को सनातन का सम्मान चाहिए। सांसद ने कहा कि देश बहुत ही निर्णायक ऐतिहासिक परिणाम देगा 4 जून को। मैंने सभी से अपील किया.. आज भी अपील कर रहे है। आज मौसम भी ठीक है। बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने कि वह पीएम बनने जा रहे हैं। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना ठीक नहीं। इंडिया गठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा कि बड़ी बैठक करें या छोटी बैठक करें.. इससे हमको लेना देना नहीं है। देश ने अपनी बैठक करके प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले लिया है। देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है। 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार। 

PunjabKesari

बता दें कि पटना साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पटना जिले की बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत हैं।





 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!