भाजपा नेत्री अर्चना चंद्र ने थामा जन सुराज का हाथ, सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में हुई शामिल

Edited By Harman, Updated: 24 Jan, 2025 11:44 AM

bjp leader archana chandra joined hands with jan suraj

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अर्चना चंद्र गुरूवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हो गई। गौरतलब हो कि अर्चना चंद्र को वर्ष 2013 में भारत सरकार से बेस्ट प्रखंड प्रमुख के लिए चयनित कर 25 लाख का पुरस्कार दिया गया था।

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अर्चना चंद्र गुरूवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हो गई। गौरतलब हो कि अर्चना चंद्र को वर्ष 2013 में भारत सरकार से बेस्ट प्रखंड प्रमुख के लिए चयनित कर 25 लाख का पुरस्कार दिया गया था। 

बता दें कि अर्चना चंद्र ने वर्ष 2009 में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 55 हजार वोट मिले थे। वहीं वर्ष 2010 में उन्हें बसपा ने नवीनगर से उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें 11 हजार 878 वोट मिले थे। अर्चना चंद्र वर्ष 2006 से 2016 तक बारुन की प्रखंड प्रमुख रही हैं। इनके पति रंजन सिंह भी वर्ष 2001 से 2006 तक बारुन के प्रखंड प्रमुख रह चुके हैं, वहीं इनके ससुर रामनंदन सिंह भी बारुन के कई वर्षों तक प्रखंड प्रमुख रहे। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अर्चना चंद्र को पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!