"बिहार की वर्तमान सरकार से आम जनता परेशान तथा आहत", तेजस्वी ने कहा- नीतीश के पास अब बिहार के लिए कोई विजन नहीं

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 02:53 PM

the general public is upset and hurt by the bihar government  tejashwi

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस तथा वामदलों के साथ उनका गठबंधन पहले भी था एवं आज भी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार हम राज्य के सभी क्षेत्रों में...

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस तथा वामदलों के साथ उनका गठबंधन पहले भी था एवं आज भी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार हम राज्य के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यादव ने सोमवार को औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार से आम जनता परेशान तथा आहत है और ऐसी स्थिति में जनता परिवर्तन चाहती है।      

'अब चुनाव होगा और जनता चुनेगी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में मैंने सब कुछ कर दिया है और अब कुछ करने के लिए​ बचा नहीं है। उनके पास न अब बिहार के लिए कोई विजन है और नहीं ब्लूप्रिंट। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राज्य की जनता को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया और अब का दौर आर्थिक न्याय दिलाने का है। यदि हमारी सरकार बनी तो हम आर्थिक न्याय दिलाएंगे। क्या नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा खुला है के सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि अब चुनाव होगा और जनता चुनेगी।

तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब राज्य बिहार में मुख्यमंत्री की यात्रा पर 225.78 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान उनके साथ पटना से आए अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं और किसी को मिलने नहीं देते हैं। बिहार के 90 ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों को सेटिंग में डाल दिया गया है। उन्होंने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई और पर्यटन एवं खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ।      

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!