Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 06:21 PM
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खोढ़ा गांव निवासी रमेश ठाकुर की की पुत्री रानी (19) और उसी गांव के राजदेव पासवान पुत्र अमित (21) एक-दूसरे...
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खोढ़ा गांव निवासी रमेश ठाकुर की की पुत्री रानी (19) और उसी गांव के राजदेव पासवान पुत्र अमित (21) एक-दूसरे से प्यार करते थे। रात के तकरीबन तीन बजे दोनों अपने-अपने घरों से निकले। सुबह चार बजे 112 को फोन कर अमित ने आत्महत्या के निर्णय की सूचना दी। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली।
चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र पासवान ने बताया कि सुबह करीब चार अमित ने 112 पर फोन किया था। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अमित और रानी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथमद्रष्टया यह घटना प्रेम में सामूहिक आत्महत्या की लग रही है, लेकिन हर दृष्टिकोण से इस घटना की जांच की जा रही है। गहन जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे।