Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 03:28 PM
#Begusarai #CrimeNews #Bihar
बेगूसराय में बीते गुरुवार की रात शादी समारोह में भोज खाने के लिए निकले युवक का शव गांव के बाहर केला के बगान से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव की है। बताया जाता है की खरीदी...
बेगूसराय: बेगूसराय में बीते गुरुवार की रात शादी समारोह में भोज खाने के लिए निकले युवक का शव गांव के बाहर केला के बगान से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव की है। बताया जाता है की खरीदी गांव निवासी लक्ष्मी राम का 28 वर्षीय पुत्र डब्लू राम बीते गुरुवार की रात करीब 7:30 बजे अपनी पत्नी को शादी में भोज खाने की बात कह कर निकला था और रात करीब 8:30 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उसके बाद वह ना घर वापस आया ना ही उसका फोन रिसीव हुआ। घर वापस नहीं आने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे तो आज सुबह गांव के बाहर केला बगान में उसका शव बरामद किया गया है...