Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jul, 2025 03:27 PM

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सदावह गांव में भूमि विवाद में तीन अपरधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है, जो पटना के जक्कनपुर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता...
Patna Murder: बिहार में पटना जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सदावह गांव में भूमि विवाद में तीन अपरधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है, जो पटना के जक्कनपुर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता था। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने बिना किसी बहस या विवाद के सीधे सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं।
जांच के लिए बुलाई गई FSL की टीम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। घटना में शामिल आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।