ACAD में पटना के भाई-बहन की जोड़ी देशभर में अव्वल,  हैट्रिक स्टार केके राव ने बटोरे सबसे ज्यादा अंक

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Jun, 2024 03:45 PM

brother sister duo from patna tops the country in acad

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित एसीएडी (सीनियर) श्रेणी में हैदराबाद के केके राव 37589 अंकों के साथ लगातार तीसरी बार विजेता बने हैं। वहीं, 37589 अंकों के साथ बेंगलुरु के आर नागेंद्र प्रसाद दूसरे एवं 37539 अंकों के साथ हैदराबाद के मुकुंदला...

पटना: ए क्लू ए डे (एसीएडी) क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट की मई महीने की प्रतियोगिता में डॉन बॉस्को एकैडमी पटना की श्रद्धा श्री और उनके भाई धैर्य पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लगहराते हुए क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं चेन्नई के अवीनाश तीसरे स्थान पर हैं। 

एसीएडी प्लस में अमेरिकी छात्र एस के शिनोय का दबदबा कायम 
अमेरिका के वर्जिनिया में पढ़ाई कर रहे श्याम कृष्ण शिनोय लगातार दूसरी बार एसीएडी प्लस श्रेणी में राष्ट्रीय विजेता बने हैं। वहीं, आईआईटी कानपुर के आर्यन सिंह दूसरे और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर की अनुष्का वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। 

केके राव की हैट्रिक, बटोरे सबसे ज्यादा अंक 
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित एसीएडी (सीनियर) श्रेणी में हैदराबाद के केके राव 37589 अंकों के साथ लगातार तीसरी बार विजेता बने हैं। वहीं, 37589 अंकों के साथ बेंगलुरु के आर नागेंद्र प्रसाद दूसरे एवं 37539 अंकों के साथ हैदराबाद के मुकुंदला बालसुब्रह्मण्यम तीसरे स्थान पर है। कम समय में सटीक जवाब देने में ये तीनों विजेता अन्य दो वर्गों एसीएडी और एसीएडी प्लस श्रेणी के विजेताओं से आगे हैं। एसीएडी श्रेणी की विजेता श्र‌द्धा श्री को जहां 37425 अंक मिले। वहीं, एसीएडी प्लस श्रेणी के विजेता एसके शिनोय को 36763 अंक मिले हैं। 

NICE-2024 का आगाज अगले हफ्ते 
देश भर के कॉलेज के बीच आयोजित होने वाले नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन-2024 (नाइस-24) का आगाज 9 जून (रविवार) से होने जा रहा है। प्रतियोगिता की शुरुआत ऑनलाइन प्रैक्टिस राउंड से होगी जिसके बाद तीन चरणों ऑनमाडनर ओमान और प्रेशर सडक माध्यम से विजेता का चयन होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), आईआईएम मुंबई और आईआईटी मद्रास की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों के बौ‌द्धिक विकास के उ‌द्देश्य से आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए https://nice.crypticsingh.com/register के माध्यम से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!