​सारण में BJP कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी ने लगाई जीत की हैट्रिक, बोले- मुझे फिर से 5 साल सेवा करने का मिला मौका

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jun, 2024 02:31 PM

bjp candidate rajiv pratap rudy scored a hat trick of victories in saran

बिहार की सारण सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। राजीव प्रताप रूडी ने बहुत क्लोज मार्जिन से लालू की बेटी और राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को हराया है। वहीं, आज एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राजीव प्रताप रूडी...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की सारण सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। राजीव प्रताप रूडी ने बहुत क्लोज मार्जिन से लालू की बेटी और राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को हराया है। वहीं, आज एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राजीव प्रताप रूडी दिल्ली के लिए रवाना हुए।

सारण से जीत के बाद रूडी ने जनता का जताया आभार
रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि छपरा का परिणाम अपने आप में एक महत्वपूर्ण परिणाम था। उन्होंने कहा कि मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा सारण की जनता का, बिहार की जनता का और विशेष रूप से एनडीए के कार्यकर्ताओं का, जिन्होंने मिलजुलकर इस अभियान को सफल बनाया और मुझे छपरा में 5 साल सेवा करने का फिर से मौका मिला। उन्होंने कहा कि कल तक मैं छपरा का प्रत्याशी था अब मैं छपरा का सांसद हूं। उन्होंने कहा कि जिसने मुझे मत दिया मैं उसका सांसद तो हूं ही, जिन्होंने मत नहीं भी दिया मैं उसका भी सांसद हूं।  

PunjabKesari

'छपरा में शांति बनी रहे'
रूडी ने कहा कि मैं यही अपील करूंगा कि छपरा में शांति बनी रहे और लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। मैं अपने परिवार को, एनडीए के कार्यकर्ताओं को पत्रकारों को छपरा के जीत पर आभार व्यक्त करता हूं। एनडीए के 400 के टारगेट को पूरा नहीं करने पर राजीव प्रताप रुढ़ि ने कहा कि सरकार तो मेरी ही ना बनेगी यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। एनडीए की सरकार बनेगी। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!