Bihar News: अचानक ही चलती बस में लग गई आग, लपटें देख दहले लोग; सवारियों ने ऐसे बचाई जान

Edited By Harman, Updated: 03 Apr, 2025 11:49 AM

bus going from supaul to delhi caught fire

बिहार के मोतिहारी में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। सुपौल से दिल्ली जा रहे बस में अचानक आग लगने से बस धू धू करके जल गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Bihar News(राजीव रंजन): बिहार के मोतिहारी में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। सुपौल से दिल्ली जा रहे बस में अचानक आग लगने से बस धू धू करके जल गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

बस में सवार यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार देर रात मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित बंगरी ओवर ब्रिज के पास की है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 150 के करीब यात्री मौजूद थे। बस में ही सफर कर रहे एक यात्री के अनुसार शिवमहिमा नामक बस में 150 के करीब यात्री सफर कर रहे थे। बस में घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर पहले ही आग सुलग रही थी, परन्तु ड्राइवर बस को जबरन चला रहा था। इस दौरान यात्रियों ने कई बार विरोध भी किया। लेकिन ड्राइवर ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है, थोड़ा देर बाद आग खुद बखुद बुझ जाएगी। लेकिन बस जैसे ही मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित बंगरी ओवर ब्रिज पर पहुंची आग की लपटे तेज हो गई और पूरे बस में जोर से आग फैल गई। वहीं जैसे ही आग अधिक फैली तो ड्राइवर खिड़की से कूदकर भाग गया। इसके बाद यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन सभी यात्रियों का सामान उनके आंख के सामने ही जलकर खाक हो गया। बस में लगे आपातकालिन खिड़की पर लोहे का चादर लगा होने के कारण बस में सवार लोगों को बाहर निकलने में परेशानी उठानी पड़ी। 

जानें पुलिस ने क्या कहा?

इधर सूचना पर पहुंची पिपराकोठी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पहुंचकर फायर बिग्रेड के माध्यम से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस संबंध में पिपराकोठी के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड को भेजा गया। फिर आग पर काबू पा लिया गया। सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित है। बस के संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!