जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिहार के रहने वाले सेना के जवान दीपक यादव के शहीद होने पर मुख्यमंत्री मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना

Edited By Mamta Yadav, Updated: 12 Aug, 2024 09:57 PM

cm is deeply saddened by the martyrdom of army jawan deepak yadav

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बिहार के सारण जिला के रहने वाले सेना के जवान दीपक यादव के शहीद होने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

Patna News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बिहार के सारण जिला के रहने वाले सेना के जवान दीपक यादव के शहीद होने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा, साथ ही शहीद जवान दीपक यादव का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकवादियों से लड़ते हुए दो जवान शहीद हो गए थे। उनमें से एक सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां कला निवासी दीपक कुमार (32) थे। शहीद दीपक कुमार यादव सुरेश राय के बेटे थे, जो जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में थल सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। जवान की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। जवान के बुजुर्ग माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!