मुख्यमंत्री ने 21406.36 करोड़ की लागत से 11346 पथों एवं 730 पुलों का किया कार्यारंभ एवं शिलान्यास

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jul, 2025 01:14 PM

cm nitish inaugurated and laid foundation stone of 11346 roads and 730 bridges

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के मध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम संपर्कता हेतु ग्रामीण पथों पर छूटे हुए पुल / पहुँच पथ इत्यादि के निर्माण हेतु पूर्व में मुख्यमंत्री सेतु योजना लागू थी जिसे पुनः प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत 21406.36 करोड़ रुपए की लागत वाले 11346 पथों एवं 730 पुलों का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आज कार्यारंभ एवं शिलान्यास किए गए ग्रामीण सड़कों एवं सेतु की योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। 

प्रस्तुतीकरण में दीपक कुमार सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत योजनावार ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, निर्मित ग्रामीण पथों के नवीनीकरण/उन्नयन की विवरणी, ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना तथा सुलभ समपर्कता योजना की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति को भी साझा किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण तथा रख-रखाव काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है, इसके लिए मैं विभाग को बधाई देता हूं। 
PunjabKesari
दीपक सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, सुलभ समपर्कता योजना सहित अन्य कई योजनाओं के माध्यम से हर गांव के टोलों तक पक्की सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके। हमलोगों ने पूरे बिहार में शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके हर जगह के लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाया है उसे और बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश जारी है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया गया है वह तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। इन सड़कों तथा पुलों के बन जाने से लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा होगी। ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।
PunjabKesari
ज्ञातव्य है कि ग्रामीण सड़क सुदृढीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के नए अवयव के रूप में वर्ष 2024 में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत कुल 5 हजार 47 पथों (लम्बाई 8 हजार 893 किलोमीटर) जिसकी कुल स्वीकृत राशि 6 हजार 198 करोड़ रुपये है, जिनका आज कार्यारम्भकिया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 4 हजार 79 पथों (लम्बाई 6 हजार 484 किलोमीटर) जिसकी कुल स्वीकृत राशि 5 हजार 627 करोड़ रुपये है, जिनका शिलान्यास किया गया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के मध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम संपर्कता हेतु ग्रामीण पथों पर छूटे हुए पुल / पहुँच पथ इत्यादि के निर्माण हेतु पूर्व में मुख्यमंत्री सेतु योजना लागू थी जिसे पुनः प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत 409 पुलों जिसकी कुल स्वीकृत राशि 1 हजार 859 करोड़ रुपये तथा राज्य योजना अंतर्गत कुल 5 योजनाओं, जिसकी कुल स्वीकृत राशि 48 करोड़ रुपये है, का कार्यारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजनान्तर्गत कुल 295 पुलों, जिसकी स्वीकृत राशि 1 हजार 792 करोड रुपये है तथा राज्य योजनान्तर्गत कुल 24 योजनाओं, जिसकी स्वीकृत राशि 279 करोड़ रुपये है, का शिलान्यास किया गया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) के तहत बिहार राज्य में 100 या इससे अधिक आबादी वाले छुटे बसावटों/ टोलों को बारहमासी एकल सड़क सम्पर्कता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) प्रारंभ की गयी है। इस योजना के तहत कुल 301 पर्थों (लम्बाई-490 किलोमीटर), जिसकी कुल स्वीकृत राशि 618 करोड़ रुपये है, जिनका कार्यारम्भकिया गया है तथा कुल 1 हजार 908 पथों (लम्बाई-3 हजार 397 किलोमीटर), जिसकी कुल स्वीकृत राशि 4 हजार 884 करोड़ रुपये है उनका भी शिलान्यास किया गया है। इसके अतिरिक्त सुलभ सम्पर्कता योजना अंतर्गत कुल 8 योजनाओं में 101 करोड़ रुपये की राशि का शिलान्यास / कार्यारम्भ किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!