Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jul, 2025 04:59 PM

चौधरी ने कहा कि इस कार्य पर 25 करोड़ 17 लाख 46 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले के ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण यह मार्ग वर्तमान में संकरा है। चौड़ीकरण-मजबूतीकरण से यह मार्ग यातायात के लिए अनुकूल बनेगा और...
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आज कहा कि पूर्णिया जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत एनएच-107 के चेथरीयपीर चौक से चम्पानगर वाया धनहरा, कुम्हारटोला, जंगैली, जगनी तक 7.653 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी
चौधरी ने कहा कि इस कार्य पर 25 करोड़ 17 लाख 46 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले के ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण यह मार्ग वर्तमान में संकरा है। चौड़ीकरण-मजबूतीकरण से यह मार्ग यातायात के लिए अनुकूल बनेगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रारंभ की जाएगी।
रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में वर्ष 2025-26 में 1258.00 लाख और वर्ष 2026-27 में 1259.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे जिसका कार्यान्वयन पथ प्रमंडल, पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एनएच-107 के साथ जुड़े इस मार्ग का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण होने से जहां आवागमन सुगम होगा। वहीं रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।