Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 08:18 PM
CM नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में गया जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभागार, गया में समीक्षात्मक बैठक की।
गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में गया जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभागार, गया में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
गया जिले में लोगों की मांगों के संबंध में सीएम की महत्वपूर्ण घोषणायें
जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, CM ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, CM कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, CM उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में CM को विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, CM ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), CM ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज / परिमार्जन / परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में CM के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।
प्रगति यात्रा की घोषणाओं को कैबिनेट से दिला रहे स्वीकृति
प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गई हैं उन सबको मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वीकृति दी गई है और जो घोषणाएं की जा रही हैं उन सबको भी मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। हमारा उद्देश्य है हर प्रकार से बिहार की तरक्की हो। वर्ष 2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में विकास के जो काम किये हैं, उसे याद रखियेगा। हम प्रारंभ से ही पूरे बिहार का दौरा समय-समय पर करते रहे हैं। प्रगति यात्रा का कार्यक्रम जब बनाया गया तो अधिकारियों ने सभी जिलों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और हमने उस पर काम करने के लिए कहा, उन सब चीजों पर काम किया जा रहा है।
गया का हुआ चौतरफा विकास
CM ने कहा कि गया जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आईटीआई, सभी अनुमंडलों में आईटीआई, जीएनएम संस्थान एवं अनेक सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कराया गया है। तीन अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय तथा एक पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है।
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग का निर्माण कराया गया। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 2500 बेड की क्षमता का अस्पताल बनाया जा रहा है। पटना गया डोभी राष्ट्रीय उच्च पथ फोरलेन चौड़ीकरण किया गया है। गया-मानपुर-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ राष्ट्रीय उच्च पथ का चौड़ीकरण किया गया है। शेरघाटी में नये बाईपास का निर्माण कराया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत गया एवं बोधगया में गंगाजल को पेयजल के रूप में पहुंचाया जा रहा है। बड़ी संख्या में गया स्थित पहाड़ी पर पौधारोपण कराया गया है, जिससे वहां हरियाली बढ़ी है।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
गयाजी में पूर्वजों के पिंड दान के लिए लोग विदेशों से आते हैं, फल्गू नदी में पानी की कमी रहती थी, उसे ध्यान में रखते हुए गयाजी डैम का निर्माण कराया गया। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सारे इंतजाम कराए गए हैं। सीताकुंड जाने के लिए फल्गू नदी पर सीता सेतु बनाया गया है।
विष्णुपद मंदिर जाने का सीधा रास्ता बना दिया गया है ताकि लोग आसानी से मंदिर पहुंच सकें। मंदिर के पास ठहरने के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में पहले कमी थी, अब मंदिर की सुरक्षा के चाक-चौबंद के इंतजाम किये गये हैं। यहां मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराया गया है। यहां 100 कमरों का अति विशिष्ट अतिथिगृह का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 93 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है और शेष 290 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जून, 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तर्ज पर हमने सम्मान देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से एक ही छत के नीचे ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। हम सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं।
गया जिले में हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। यहां 9 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तथा 63 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। 42 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है, जिससे किसानों को 7,446 बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। गया में 60 हजार 726 स्वयं सहायता समूह से 5 लाख 3 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। साथ ही जिले में 21 जीविका दीदी की रसोई भी संचालित है। गया जिले में विकास के कई कार्य किए गए हैं, जो काम बाकी हैं, उसके साथ-साथ और नये काम भी गया जिले के लिए कराए जाएंगे।