Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2022 05:12 PM

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा एवं महाधिवक्ता ललित किशोर ने भी स्व. बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति पर पुष्प...
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड के कोसियावां में स्व. बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा एवं महाधिवक्ता ललित किशोर ने भी स्व. बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों, नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।