28 दिसंबर से बिहार में राज्यव्यापी पदयात्रा करेगी कांग्रेस, बांका से शुरू होकर बोधगया में होगी समाप्त

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Nov, 2022 11:25 AM

congress will do statewide padyatra in bihar from december 28

बहरहाल, राहुल गांधी के बिहार की इस पदयात्रा में भाग लेने की संभावना नहीं है। रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा' ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए घटिया और बचकानी चाल चलने वाली भाजपा को परेशान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

पटनाः कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर बिहार में 28 दिसंबर से राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे'' के खिलाफ 1,200 किलोमीटर की यात्रा बांका जिले से शुरू होगी और बोधगया में समाप्त होगी। इस दौरान राज्य के 17 जिलों की पदयात्रा की जाएगी। 

राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल! 
बहरहाल, राहुल गांधी के बिहार की इस पदयात्रा में भाग लेने की संभावना नहीं है। रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा' ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए घटिया और बचकानी चाल चलने वाली भाजपा को परेशान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भगवा दल के शीर्ष नेता राहुल गांधी की पदयात्रा से चिंतित है।'' इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी रमेश के साथ थे। 

कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता लेंगे हिस्सा
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक राज्यव्यापी पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। बिहार में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम दूसरे चरण में राज्य का दौरा करेंगे। राहुल गांधी ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की थी। उनकी यात्रा 150 दिन में 12 राज्यों से गुजरेगी और इस दौरान लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!