Edited By Khushi, Updated: 30 Dec, 2024 06:05 PM
आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग (मैन्गल्स रोड) के सभागार में 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त अनुशंसा के उपरांत 28 नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की काउंसलिंग का आयोजन...
पटना: आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग (मैन्गल्स रोड) के सभागार में 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त अनुशंसा के उपरांत 28 नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान उनके प्रमाण–पत्र का सत्यापन करके नियुक्ति पत्र जारी किया गया तथा दिनांक 01.01.2025 से बिहार लोक प्रशासन ग्रामीण विकास संस्थान गया में आयोजित 05 माह के संस्थागत प्रशिक्षण के लिए विरमित किया गया। काउंसलिंग के दौरान पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के सचिव दिवेश सेहरा ने नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में कार्य के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। प्रशिक्षण के उपरांत क्षेत्र में आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनहित के लिए कार्य करें।
सचिव दिवेश सेहरा ने नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान, गया में प्रशिक्षुओं की दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा अनुशासन का पालन करते हुए प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को उनके गृह जिले में पदस्थापित किया जाएगा।