Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 06:21 PM
आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभागार कक्ष में विभागीय अपर सचिव की अध्यक्षता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को कार्यालय भवन एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी...
पटनाः आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभागार कक्ष में विभागीय अपर सचिव की अध्यक्षता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को कार्यालय भवन एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवास निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर शीघ्र इसकी जानकारी मुख्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश भी अपर सचिव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यकता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों की जांच कर बिल उपलब्ध कराने का निर्देश तथा जिन जिलों में इस योजनांतर्गत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं उन जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक के अंत में अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों में लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।