Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 06:37 PM
![darbhanga accident a speeding scorpio ran over two people one dead](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_23_020309465accident-ll.jpg)
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 लोगों को रौंद (2 people were trampled) दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 लोगों को रौंद (2 people were trampled) दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। मृतक की पहचान भठियारिसराय निवासी छीतन सहनी (65) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमरनाथ भंडारी ने नई स्कॉर्पियो खरीदी थी और वह नाका नंबर-5 वाली सड़क पर आज सुबह कार चलाना सीख रहे थे। अचानक उन्होंने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो दो लोगों को कुचलते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे में एक बुज़ुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। वहीं, घायल महिला की पहचान राधा देवी के रूप में की गई है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।