Edited By Harman, Updated: 22 Feb, 2025 04:22 PM

बिहार के दरभंगा जिले में आज यानी शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्र गंभीर...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में आज यानी शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार छात्रों को ऑटो ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सदर थाना क्षेत्र के बीएमपी 13 कैम्प के निकट मुख्य सड़क पर हुआ। मृतक छात्र की पहचान दयाराम यादव के पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में हुई है,जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रों में प्रदीप यादव एवं जयराम कुमार यादव शामिल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी बाइक को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों छात्र सड़क पर गिर गए और सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस हादसे के बाद मृतक छात्र के माता-पिता सदमे में है।