दशरथ मांझी कौशल विकास योजना: दलित-आदिवासी युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 07:03 PM

dashrath manjhi kaushal vikas yojana

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की अधीनस्थ संस्था बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुल 40 प्रशिक्षुओं को कोर्स पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट और दस प्रशिक्षुओं को प्रतिष्ठित...

पटना:बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की अधीनस्थ संस्था बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुल 40 प्रशिक्षुओं को कोर्स पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट और दस प्रशिक्षुओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए हैं। यह प्रशिक्षण आईसेक्ट लिमिटेड के माध्यम से डोमेन स्किलिंग श्रेणी में दिया गया है, जिसमें रोजगारोन्मुखी विषयों पर विशेष फोकस किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उप निदेशक (मुख्यालय) राणा वैद्यनाथ कुमार सिंह, क्षेत्रीय उप निदेशक (कल्याण) पटना प्रमंडल प्रमोद कुमार और पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार रत्न ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और ऑफर लेटर प्रदान किए। अधिकारियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कौशल का उपयोग कर समाज एवं राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आईसेक्ट लिमिटेड के जोनल हेड अम्बरीष कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास केवल तकनीकी प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि हम युवाओं में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और कार्यस्थल की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवहारिक क्षमता विकसित करने पर भी ध्यान देते हैं। हमें गर्व है कि हमारे प्रशिक्षु अब देशभर की विभिन्न कंपनियों में अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं।

इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें नई तकनीकों को सीखने और अपनी क्षमता पर विश्वास करने का अवसर दिया। आज ऑफर लेटर पाकर लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई है। हम चाहते हैं कि हमारे गांव के और भी युवा इस योजना का लाभ उठा सके।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को आधुनिक एवं रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत विभिन्न मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण, प्लेसमेंट सहायता और करियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम के अंत में विभागीय अधिकारियों ने सभी प्रशिक्षुओं से अपने कौशल को निरंतर अपडेट करने, मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने और अन्य युवाओं को भी कौशल विकास योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!