Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Jul, 2023 03:04 PM

बेंगलुरु में हो रही विपक्षी एकता की बैठक पर बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जितने लोग भी वहां पर आज जुटान कर रहे हैं, उसमें से ज्यादातर लोग डेमोरलाइज हैं।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बेंगलुरु में हो रही विपक्षी एकता की बैठक पर बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जितने लोग भी वहां पर आज जुटान कर रहे हैं, उसमें से ज्यादातर लोग डेमोरलाइज हैं।
"नीतीश कुमार भी डिमोरलाइज है"
आरसीपी सिंह ने कहा कि शरद पवार को ले लीजिए वह पूरी तरीके से टूट चुके हैं, यहां तक कि उनकी पार्टी भी टूट चुकी हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में तबाही मची हुई है। दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल की जरूरत है तो वह बेंगलुरु घूमने गए हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार से गए हैं, वह भी डिमोरलाइज हैं। उनके बारे में क्या-क्या खबर अखबार में आ रही हैं। उससे वह खुद असहज महसूस कर रहे हैं। आरजेडी- जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता लोग असहज महसूस कर रहे हैं और इसका असर कहीं ना कहीं नेता पर जरूर पड़ता है।
"बैठक के बाद कुछ होने वाला नहीं"
बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष की बैठक में जितने लोग इकट्ठा हो रहे हैं सभी डेमोरलाइज हैं तो कैसे वह लोग समर जीत सकते हैं। समर जीतने के लिए हौसला बुलंद होना चाहिए। आरसीपी सिंह ने कहा कि सभी लोग बैठक करने गए हैं। बैठक के बाद कुछ होने वाला नहीं है। 2019 चुनाव के समय भी सभी लोग एक बैनर तले इकट्ठा हुए थे, लेकिन रिजल्ट क्या आया, वह सभी जानते हैं।