"हमारी सरकार बनती है तो दिव्यांग मंत्रालय और दिव्यांग आयोग का किया जाएगा गठन", तेजस्वी ने किया एक और वादा

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Mar, 2025 10:25 AM

disabled ministry and disabled commission will be formed tejashwi yadav

बिहार राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को दिव्यांग अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी ने की और संचालन हरदेव प्रसाद यादव और अमृतेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर...

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो दिव्यांग मंत्रालय (Ministry of Disabled) और दिव्यांग आयोग (Disabled Commission) का गठन किया जाएगा तथा अलग से बजट और सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

बिहार राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को दिव्यांग अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी ने की और संचालन हरदेव प्रसाद यादव और अमृतेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारा प्रण है और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सोच है कि किसी भी हाल में जब हमारी सरकार बनेगी तो दिव्यांग मंत्रालय और दिव्यांग आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही अलग से बजट और सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी जिस उम्मीद और आशा के साथ आए हैं उसे हम आने वाले समय में आपको अधिकार और सम्मान दोनों देंगे। सबसे पहले लालू और राजद ने दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया था। बिहार में 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन सरकार ने कभी भी दिव्यांगों के प्रति गम्भीरता नहीं दिखाई। जबकि बिहार में दिव्यांग की आबादी देश में तीसरे स्थान पर है, जो आठ से नौ प्रतिशत है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!