Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 06:18 PM

एनएसजी कमांडो शुभम ने बताया कि वह यहां जिला स्कूल के पास गाड़ी पार्क कर मॉल में शॉपिंग करने गए थे। इस दौरान पार्किंग को लेकर उनका दारोगा के साथ मामूली विवाद हो गया। इस दौरान दारोगा आगबबूला हो गए। पहले दारोगा ने एनएसजी कमांडो को मुक्का मारा, फिर...
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में पुलिस (Police) की गुंडागर्दी देखने को मिली है, जहां गाड़ी पार्किंग (Parking) को लेकर हुए मामूली विवाद में दारोगा ने एनएसजी कमांडो (NSG Commando) को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। दारोगा की गुंडागर्दी यहां ही खत्म नहीं हुई। इसके बाद वह कमांडो को जबरन थाना ले गए और वहां उन्हें 8 घंटे तक बंद रखा। इतना ही नहीं,थाना के दबंग पुलिसकर्मियों ने कमांडो के ही खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दिया।
पहले मुक्का मारा, फिर थप्पड़ जड़ा
यह पूरा घटनाक्रम गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ। एनएसजी कमांडो शुभम ने बताया कि वह यहां जिला स्कूल के पास गाड़ी पार्क कर मॉल में शॉपिंग करने गए थे। इस दौरान पार्किंग को लेकर उनका दारोगा के साथ मामूली विवाद हो गया। इस दौरान दारोगा आगबबूला हो गए। पहले दारोगा ने एनएसजी कमांडो को मुक्का मारा, फिर थप्पड़ जड़ा। वहीं जब कमांडो खुद को छुड़ाकर वहां से जाने लगा तो दारोगा उसे जबरन पकड़कर थाने ले गया। वहां भी कमांडो के साथ बदसलूकी की गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कमांडो शुभम का आरोप है कि थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई। वहीं थाना के पुलिसकर्मियों ने उनके ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया। कमाडों का कहना है कि जब वह घटना की शिकायत करने सिटी एसपी के पास गए तो उन्होंने भी सही बर्ताव नहीं किया। इधर, बीच सड़क कमाडों के साथ हुई गुंडागर्दी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।