BPSC Re-Exam 2024: विरोध प्रदर्शन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा आज, पुलिस और प्रशासन सतर्क

Edited By Harman, Updated: 04 Jan, 2025 09:49 AM

bpsc re examination today at 22 centers in patna amid protests

BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। वहीं आज 4 जनवरी को बीपीएससी 70वीं पीटी पुनपरीक्षा करवाई जा रही है। BPSC परीक्षा के लिए पटना में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक ही पाली में दोपहर 12...

पटना: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। वहीं आज 4 जनवरी को बीपीएससी 70वीं पीटी पुनपरीक्षा करवाई जा रही है। BPSC परीक्षा के लिए पटना में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

बता दें कि BPSC परीक्षा में करीब 12 हजार छात्र शामिल होंगे। पटना के बापू सेंटर पर परीक्षा पेपर लीक को लेकर हुए हंगामे के बाद 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आयोग ने भी गड़बड़ी मानते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया था। वहीं आज 22 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन भी परीक्षा को सफलतापूर्वक सपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।

4 जनवरी को कदाचार मुक्त पुनर्परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
गौरतलब है कि पटना जिले में 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को कदाचार मुक्त कराने पुनर्परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन भी प्रतिबद्ध है। जिसके चलते  जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवसथा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। विधि-व्यवस्था के तहत कुल 67 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिसमें 24 स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारियों और सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस  पदाधिकारियों वं सशस्त्रत्त् बलों को भी लगाया गया है। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है। 

बता दें कि आज केन्द्रों के आसपास परीक्षा अवधि के दौरान धारा 163  निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगी। साथ ही पूरी परीक्षा की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को छोड़कर किसी को अपने पास मोबाइल रखने की इजाजत नही है। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और प्रिंटिंग मशीन की दुकान को बंद रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!