"नववर्ष होगा स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल", मंगल पांडेय ने कहा- राज्य में खुलेंगे 800 नए अस्पताल

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 12:07 PM

new year will be the year of employment in health department mangal pandey

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा और विभाग में बड़ी संख्या में नौकरियों होंगी। पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा...

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा और विभाग में बड़ी संख्या में नौकरियों होंगी। पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पांडेय ने कहा कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा। स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में नौकरियों होंगी। उन्होंने कहा कि नए साल में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। इसके साथ साथ नए साल में राज्य में 800 नए अस्पतालों का भी उद्घाटन किया जाएगा। नए साल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।  

'समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का दिया गया निर्देश'
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की गई। समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के लक्ष्य को समय पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विक्रम, मोहनिया और महेश कोट में ट्रामा सेंटर को बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर क्वालिटी के कैमरा लगाए जाएंगे। इस बैठक में राज्य में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।  

पांडेय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
पांडेय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  बैठक में प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, संजय सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल, आदित्य प्रकाश, अपर सचिव, प्रतिभा रानी, परियोजना निदेशक, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, शशांक शेखर सिन्हा, सी.ई.ओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!