Edited By RameshHanda, Updated: 06 Apr, 2025 04:09 PM
#waqf #Rahulgandhi #kanhaiya #palayanrokoyatra #begusarai #barauni
पासवान समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। बाबा वीर चौहरमल जी पासवान समाज के देवपुरूष रहे हैं। बाबा चौहरमल की वीरता और ब्रह्मचर्य की शक्ति का आज भी लोग लोहा...
रोहतास: पासवान समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। बाबा वीर चौहरमल जी पासवान समाज के देवपुरूष रहे हैं। बाबा चौहरमल की वीरता और ब्रह्मचर्य की शक्ति का आज भी लोग लोहा मानते हैं। इसलिए हर साल बाबा चौहरमल जी की रीति रिवाज के साथ पूजा की जाती है। रोहतास के डिहरी में बाबा वीर चौहरमल जी की सात सौ 12 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजय पासवान ने इतिहास की कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। संजय पासवान ने बताया कि बाबा चौहरमल को देवीय शक्ति प्राप्त थी। बाबा चौहरमल जी ने समाज के हित के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया..