Bihar School: बिहार के सरकारी स्कूलों में 12 % छात्रों का नामांकन आधार से नहीं जुड़ा, सरकार ने स्वीकारा

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 05:38 PM

enrollment of 12 student in govt schools of bihar is not linked with aadhaar

Bihar News: बिहार सरकार ने विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में आज स्वीकार किया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों (Government School) में कुल एक करोड़ 76 लाख 94 हजार 553 नामांकित छात्रों में से 12 प्रतिशत का आधार कार्ड से लिंक अभी तक नहीं हो सका है,...

Bihar News: बिहार सरकार ने विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में आज स्वीकार किया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों (Government School) में कुल एक करोड़ 76 लाख 94 हजार 553 नामांकित छात्रों में से 12 प्रतिशत का आधार कार्ड से लिंक अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन एक महीने के भीतर उन्हें जोड़ दिया जाएगा।  

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Education Minister Sunil Kumar) ने मंगलवार को विधानसभा में भोजनावकाश से पहले की बैठक में विधायक अरुण शंकर प्रसाद के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में कुल नामांकन में से एक करोड़ 55 लाख 64 हजार 748 छात्रों का नामांकन आधार से जुड़ चुका है जबकि 21 लाख 29 हजार 805 छात्रों का आधार कार्ड से जुड़ना अभी बाकी है। उन्होंने छात्रों के कल्याण के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एक महीने के भीतर उन्हें आधार कार्ड से जोड़ने की घोषणा की। कुमार ने प्रसाद के एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आधार कार्ड बनाने में कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे दूर कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहे हैं।    

मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) के एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष फरवरी में योजना में संशोधन किए जाने के बाद छह वर्ष तक की आयु के छह लाख 90 हजार 45 बच्चों का आभा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा चुका है। विधायक सिंह ने पूरक प्रश्न में कहा कि छह वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार कार्ड न होने के कारण उनका आभा स्वास्थ्य कार्ड नहीं बन पा रहा है और वे विभिन्न योजनाओं से वंचित हैं। उन्होंने उनके माता-पिता के आधार कार्ड के आधार पर उनका आभा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का सुझाव दिया।        

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!