Edited By Ramanjot, Updated: 24 Mar, 2025 08:33 PM

बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में हुए समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दो स्टॉल लगाए गए। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान एवं विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
पटना:बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में हुए समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दो स्टॉल लगाए गए। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान एवं विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इन योजनाओं में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास योजना, राज्य कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता-तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न-अनुदान योजना,बिहार राज्य वक्फ विकास योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना आदि की जानकारी दी गई।
इन स्टॉलों पर बताया गया कि कैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खुद का सशक्तीकरण कर सकते हैं। इन स्टॉलों पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली है।