Edited By Ramanjot, Updated: 12 Apr, 2025 03:46 PM
#Girirajsingh #Congress #Bihar #TahawwurRanaExtradition #Mamatabenerjee
बेगूसराय(Begusarai) में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj singh) ने तहव्वुर राणा को भारत लाने पर संजय राउत द्वारा जश्न मनाने के बयान पर निशाना साधते हुए ने कहा कि, मोदी...
बेगूसराय: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तहव्वुर राणा को भारत लाने पर संजय राउत द्वारा जश्न मनाने के बयान पर निशाना साधते हुए ने कहा कि, मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ काम कर रही है तो कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित दलों के पेट में दर्द हो रहा है जो भी आतंकवादी घटना कांग्रेस के समय में घटी थी, 26-11-2008 में, नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से पकड़कर ऐसे आतंकवादियों को लाने का काम किया। अब इससे कई परत उठेंगे। पाकिस्तान की गुंडागर्दी, पाकिस्तान में पल रहे गिरोह का पर्दा उठेगा....