Edited By Ramanjot, Updated: 19 May, 2025 09:53 PM

शहर के बरारी मोहल्ले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब युवती की मां ने पुलिस को लिखित बयान देकर साफ कर दिया कि अब उसका अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रहेगा।
भागलपुर:शहर के बरारी मोहल्ले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब युवती की मां ने पुलिस को लिखित बयान देकर साफ कर दिया कि अब उसका अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रहेगा। फिलहाल यह मामला पूरे भागलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
14 मई को प्रेमी संग घर से हुई थी रवाना
मिली जानकारी के अनुसार, युवती 14 मई को सबौर क्षेत्र के एक युवक के साथ चली गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे लड़के के घर से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी और युवक से शादी भी कर चुकी है।
पहले भी घर छोड़ चुकी थी लड़की
लड़की की मां ने 17 मई को बरारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि लड़की पहले 10 मई को भी युवक के साथ चली गई थी और अगले दिन वापस लौट आई थी। लेकिन 14 मई को वह फिर से बिना बताए घर छोड़कर चली गई।
भाई को धमकाकर लिखवाया समझौता
एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब युवती का भाई उसे लाने युवक के घर गया, तो वहां के लोगों ने उसे धमकाकर एक कागज पर दस्तखत करवा लिए। उस पत्र में लिखा गया कि युवती अपनी मर्जी से वहां है और अगर कोई उसे वापस ले जाने की कोशिश करेगा, तो वह खुद केस कर देगी।
मां ने बेटी से तोड़ा नाता
घटना के बाद युवती की मां ने पुलिस को स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अब अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि अगर युवती वापस लौटती है तो उसे घर में नहीं घुसने दिया जाएगा। फिलहाल युवती का मेडिकल कराया गया है और उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया जाएगा। पुलिस की निगरानी में युवती को फिलहाल सुरक्षा में रखा गया है।