Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 08:39 PM
![grand campus placement in government polytechnic madhubani](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_37_261483171madhubani-ll.jpg)
राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
मधुबनी: राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी 'कृष्णा मारुति लिमिटेड' ने भाग लिया। कंपनी ने प्लेसमेंट प्रक्रिया से पूर्व प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी की जॉब प्रोफाइल करियर ग्रोथ और उद्योग जगत की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले छात्रों एवं छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 122 उत्साही विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी द्वारा तकनीकी एवं व्यावहारिक परीक्षणों के आधार पर 51 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस सफल आयोजन में संस्थान के अन्य सभी व्याख्याताओं और कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा। संस्थान के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो उनकी मेहनत, समर्पण और संस्थान के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का प्रतिफल है।