पटना में फोटोग्राफी कला की भव्य प्रदर्शनी, युवा कलाकारों की रचनात्मकता को मिलेगा मंच

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Feb, 2025 05:56 PM

grand exhibition of photography art in patna

:बिहार की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'कला मंगल श्रृंखला' के अंतर्गत 25 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक एक विशेष फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का...

पटना:बिहार की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'कला मंगल श्रृंखला' के अंतर्गत 25 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक एक विशेष फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में युवा फोटोग्राफरों की अनूठी कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएंगी।

यह समूह प्रदर्शनी पटना स्थित बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड के बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर "कलादीर्घा" में आयोजित होगी। उद्घाटन समारोह 25 फरवरी 2025 को अपराह्न 1:00 बजे संपन्न होगा। प्रदर्शनी 26 से 28 फरवरी तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

इस प्रदर्शनी में बिहार के 15 युवा फोटोग्राफर्स अपनी सृजनात्मक कृतियों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से अशुतोष कुमार, अमन शर्मा, अंकित सहाय, चैतन्य राज, सुभाष कुमार, विकास कुमार सहित अन्य युवा कलाकार शामिल हैं। इन फोटोग्राफर्स की तस्वीरों में बिहार की संस्कृति, विरासत, समाज और प्राकृतिक सौंदर्य की झलक देखने को मिलेगी।

कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों की होगी उपस्थिति

इस अवसर पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी, प्रसिद्ध कलाकार, मीडिया प्रतिनिधि और कला प्रेमी भी शामिल होंगे। यह आयोजन युवा कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!