Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 01:08 PM

दरअसल, युवक की लाश प्लेटफार्म संख्या चार के पास ट्रैक किनारे मिली है। मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में करीब 10 फीट की दूरी पर पड़ा था। शव देखते ही यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्टेशन मास्टर...
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है कि मामला हत्या का है या खुदकुशी का, लेकिन इस हालत में शव मिलने के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
अलग-अलग दिशा में पड़ा था सिर और धड़
दरअसल, युवक की लाश प्लेटफार्म संख्या चार के पास ट्रैक किनारे मिली है। मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में करीब 10 फीट की दूरी पर पड़ा था। शव देखते ही यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्टेशन मास्टर बिक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत हादसे में हुई या यह हत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।