Bihar Weather Forecast: बिहार के 10 जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Jul, 2025 09:23 AM

bihar weather forecast july 2025

जुलाई की शुरुआत के साथ ही बिहार में monsoon impact और ज्यादा गहराता दिख रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जहां बीते 24 घंटे के दौरान moderate to heavy rainfall दर्ज की गई,

Bihar Weather Forecast: जुलाई की शुरुआत के साथ ही बिहार में monsoon impact और ज्यादा गहराता दिख रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जहां बीते 24 घंटे के दौरान moderate to heavy rainfall दर्ज की गई, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं और thunderstorm with lightning की घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों के लिए weather alert in Bihar जारी किया है।

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

30 जून को राज्य में scattered rainfall दर्ज की गई। महाराजगंज में सबसे अधिक 115.6 मिमी बारिश हुई, जबकि नवीनगर (68.4 मिमी), भगवानपुर हाट (52.2 मिमी) और औरंगाबाद (51.4 मिमी) में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई। गोपालगंज में हवा की गति 44 किमी प्रति घंटे रही। बेगूसराय का अधिकतम तापमान 37.7°C और किशनगंज का न्यूनतम तापमान 25.5°C रहा।

आज 1 जुलाई का पूर्वानुमान और अलर्ट

Southwest Bihar जैसे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में heavy rain warning दी गई है। वहीं गया और नवादा समेत दक्षिण-मध्य जिलों में भी strong winds और rain with thunder की संभावना है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भी isolated rainfall की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है।

अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान

2 जुलाई को पश्चिम और पश्चिम-मध्य बिहार के जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में heavy rainfall forecast है।

3 जुलाई को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में rain and thunderstorm activity बनी रह सकती है। इन जिलों में urban flooding और traffic disruptions के आसार हैं।

मानसून की स्थिति और ट्रफ लाइन

वर्तमान में मानसून की trough line श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। बंगाल की खाड़ी और झारखंड के पास बना low-pressure area धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे आने वाले दिनों में राज्य में rain activity in Bihar बनी रह सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने southern and western Bihar districts के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर open fields, tall trees और electric poles से दूर रहने की हिदायत दी गई है। Heavy rainfall से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे flood-like situation बन सकती है।

Urban areas में water logging, kaccha houses को नुकसान और ट्रैफिक की समस्याएं हो सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे agricultural spraying फिलहाल टाल दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!