Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2025 03:20 PM
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय,बेलसंडी, पश्चिमी चंपारण में छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय,बेलसंडी, पश्चिमी चंपारण में छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस परीक्षण में मेडिकल टीम ने विद्यालय के छात्रों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जांचा। मेडिकल टीम ने छात्रों का वजन, ऊंचाई, रक्तचाप, हृदयगति और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतक मापे। इसके साथ ही छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और पोषक आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
मेडिकल टीम ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बताया, जिसमें तनाव, चिंता और अन्य मानसिक समस्याओं से निपटने के उपाय शामिल थे। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों को संक्रमण से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, बेलसंडी के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के इस कदम से छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ेगी और वे अच्छे स्वास्थ्य में रहकर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। उन्होंने मेडिकल टीम और विभाग को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में छात्रों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाती है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक सेहत को सुनिश्चित करना है, ताकि वे अच्छे स्वास्थ्य के साथ अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और अपने जीवन में सफल हो सकें।