गोपालगंज में ऑनर किलिंग! भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2025 08:09 PM

honor killing in gopalganj

चर्चित शबाना खातून हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे मृतका के ही परिवार के लोग शामिल थे।

गोपालगंज: चर्चित शबाना खातून हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे मृतका के ही परिवार के लोग शामिल थे। पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मृतका की मां और नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बड़े भाई की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस के अनुसार, प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने 31 जनवरी की रात जलालपुर गांव के पास नहर किनारे गोली मारकर शबाना की हत्या कर दी थी। हालाँकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है।

हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की वजह

एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के मुताबिक, शबाना खातून एक युवक से प्रेम करती थी और उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ दिल्ली में उससे शादी कर ली थी। इससे उसका परिवार खासा नाराज था। घरवालों ने उसे किसी तरह समझा-बुझाकर वापस बुला लिया, लेकिन जब उसने दोबारा घर छोड़कर प्रेमी के पास जाने की कोशिश की, तो भाई ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच के अनुसार, 31 जनवरी को मृतका के भाई ने पहले उसे घर में कैद रखा और फिर शाम को बाइक पर बिठाकर यह कहकर निकला कि वह उसे प्रेमी के पास छोड़ने जा रहा है। लेकिन रास्ते में जलालपुर गांव के पास नहर किनारे ले जाकर उसने अपनी बहन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। अगले दिन पुलिस को युवती का शव बरामद हुआ, जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने एसआईटी का गठन किया।

टेक्निकल साक्ष्यों से खुला राज

एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से मामले की गहराई से जांच की। मोबाइल कॉल डिटेल, तस्वीरें, वीडियो और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने मृतका की मां और भाई से कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस अब मृतका के बड़े भाई और हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

हथियार सप्लायर की हुई पहचान

पुलिस को यह भी पता चला है कि हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल कहां से आई थी। एसडीपीओ ने बताया कि हथियार सप्लायर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

प्रेमी ने कहा- "इंसाफ के लिए लडूंगा"

शबाना खातून के प्रेमी ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका को सिर्फ प्यार करने की सजा दी गई। प्रेमी ने हत्या से पहले की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी है। उसने अदालत में इंसाफ के लिए लड़ने की बात कही और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

पुलिस जल्द करेगी तीसरी गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीसरे आरोपी, यानी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा, हथियार सप्लायर को पकड़ने के लिए भी टीम काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के अनुसार, इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!