Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 09:27 PM
![husband s strange behavior after marriage](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_26_396037390husbandstrangebehaviora-ll.jpg)
बिहार के मुंगेर जिले के मिर्जापुर बरदह में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मिर्जापुर बरदह में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज 40 दिन बाद ही पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे तलाक दे दिया। मामला इतना बढ़ा कि मायके तक हंगामा मच गया और पुलिस को दखल देना पड़ा।
चार दिन बाद शुरू हुई प्रताड़ना
पीड़िता तान्या परवीन की शादी 22 दिसंबर 2024 को बीएमपी सिपाही आशिफ जावेद से हुई थी। शादी में तान्या के परिवार ने नकद, बुलेट बाइक, जेवर और अन्य सामान दिए थे, लेकिन शादी के महज चार दिन बाद ही ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। तान्या ने आरोप लगाया कि उसके पति आशिफ ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
दुपट्टे से गला दबाकर मारने की कोशिश
तान्या ने बताया कि शादी के बाद से ही आशिफ दहेज की मांग को लेकर उसे पीटता था। कई बार परिवारों के बीच समझौता हुआ, लेकिन प्रताड़ना नहीं रुकी। सोमवार रात को आशिफ ने एक बार फिर तान्या से मारपीट की और उसका दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर तान्या ने अपने मायके फोन किया, जिसके बाद उसके भाइयों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बचाया, अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तान्या को ससुराल से सुरक्षित निकाला। उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तान्या ने पुलिस को बताया कि सोमवार को मारपीट के बाद आशिफ ने गुस्से में आकर तीन बार "तलाक" बोलकर रिश्ता खत्म करने की बात कह दी।
परिवार ने की न्याय की मांग
तान्या के पिता मोहम्मद नौशाद ने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी एक ही दिन की थी। एक बेटी खुशहाल है, लेकिन तान्या के साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि अब वे न्याय चाहते हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। फिलहाल, पुलिस ने तान्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।