बेगूसराय सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहनकर डांस, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 10:22 PM

dance wearing burqa in begusarai saraswati puja pandal police registered case

बेगूसराय में सरस्वती पूजा पंडाल में दो युवकों के बुर्का पहनकर डांस करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूजा आयोजक पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पटना: बेगूसराय में सरस्वती पूजा पंडाल में दो युवकों के बुर्का पहनकर डांस करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूजा आयोजक पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानें क्या है पूरा मामला।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के धोबी टोला वार्ड-20 का है। जहां सरस्वती पूजा के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मंगलवार की रात दो युवकों ने बुर्का पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस किया। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह मामला तूल पकड़ने लगा।

फुलवरिया थाना पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली,तो उन्होंने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों और पूजा आयोजकों से पूछताछ करने पर यह पुष्टि हुई कि आयोजन के दौरान दो युवकों ने बुर्का पहनकर नृत्य किया था।

 वहीं इस घटना पर तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात सरस्वती पूजा के मौके पर नुक्कड़ नाटक किया गया था। जहां दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!