Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Dec, 2024 03:49 PM
बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटा में विशेष अभियान के तहत 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या के...
छपरा: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटा में विशेष अभियान के तहत 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या के प्रयास में आठ, अपहरण में दो, बलात्कार में एक, खनन के कांड में तीन, अन्य विशेष कांड में आठ, मद्य निषेध के कांड में 28 एवं वारंट में 29 अभियुक्त शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने सम्पूर्ण जिले में 102 वारंट, 11 कुकरी का निष्पादन किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 83 वाहनों से 2,20,000 रूपया जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 129 लीटर, विदेशी शराब 4906.02 लीटर, तीन मोबाइल फोन, दो ट्रैक्टर, चार ट्रक,11 मोटरसाइकिल, 01 जीपीएस, एक पावर बैंक, पांच ताश सेट एवं नगद राशि 29200 रूपया बरामद किए है।