जल्द अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा दरभंगा हवाई अड्डा, नीतीश सरकार ने दिए 244 करोड़ 60 लाख रुपए, संजय झा ने जताई खुशी

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 02:04 PM

darbhanga airport will soon become an international airport

बिहार सरकार ने शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए अतिरिक्त 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रक्सौल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 139...

पटना: बिहार सरकार ने शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए अतिरिक्त 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रक्सौल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 139 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को भी अनुमति दी गई।

'ये फैसले बिहार के विकास को नए दौर में ले जाने में मददगार होंगे साबित'
इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि हमें साझा करते हुए खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar जी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु 244 करोड़ 60 लाख 79 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने को भी मंजूरी दे दी गई है। हमें विश्वास है, ये फैसले बिहार के विकास को एक नये दौर में ले जाने में मददगार साबित होंगे।

'मुख्यमंत्री की शुरू से इच्छा रही है कि...'
संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की शुरू से इच्छा रही है कि दरभंगा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने। यहां से उड़ान सेवा की शुरुआत 08 नवंबर, 2020 को हुई थी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विकास तथा इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (कार्गो सहित) के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। मुख्यमंत्री जी कई बार कह चुके हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है। मैंने 21 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जी को सौंपे ज्ञापन में भी विस्तार से बताया था कि दरभंगा एयरपोर्ट नेपाल सीमा से बहुत दूर नहीं है। वहां रनवे का विस्तार करते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाना रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इससे उत्तर बिहार के लोगों के लिए नेपाल और एशिया के कई देशों के साथ-साथ खाड़ी देशों में जाने-आने के लिए सीधी उड़ान मिल जाएगी। इसके बाद अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने तथा इसके रनवे की लंबाई 12 हजार फीट तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसके लिए राज्य सरकार से करीब 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की है।

PunjabKesari

'उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश बढ़ाने के NDA सरकार के प्रयासों को मिलेगा बल'
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा शुरू दूरगामी 'उड़ान योजना' के तहत शुरू हुआ दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है। यह उत्तर बिहार की करीब 6 करोड़ आबादी को हवाई संपर्कता प्रदान करता है। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यहां 52.65 एकड़ भूमि पर नये सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका है। राज्य सरकार ने नये सिविल एन्क्लेव के लिए करीब 54 एकड़ और रनवे का विस्तार कर नाइट लैंडिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए 24 एकड़ भूमि अधिग्रहीत कर पहले ही दे दी है। हमारा मानना है कि दरभंगा के अंतरराष्ट्रीय विमानन मानचित्र (International Aviation Map) पर आ जाने से मिथिला में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों तथा बिजनेस ट्रेवलर्स की संख्या बढ़ेगी। साथ ही, संपूर्ण उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश बढ़ाने के NDA सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा।








 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!