Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Apr, 2025 02:55 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल (Injured) कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल (Injured) कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव निवासी सुमित कुमार आर्केस्ट्रा में काम करता है। सुमित का विवाद किसी दूसरे व्यक्ति से हो गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने सुमित को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सुमित को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पटना भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित कुमार का बयान दर्ज किया। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।