Edited By Ramanjot, Updated: 16 Aug, 2025 06:01 PM

जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने एवं स्वयं के साथ-साथ अन्य महिलाओं को निरंतर इसमें जोड़ने की मुहिम दिनों-दिन रंग ला रही है।
पटना:जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने एवं स्वयं के साथ-साथ अन्य महिलाओं को निरंतर इसमें जोड़ने की मुहिम दिनों-दिन रंग ला रही है। इस मुहिम की सफलता की वजह से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली, लालकिले में आयोजित झंडोतोलन समारोह में बिहार राज्य की 21 जीविका दीदीयों ने भारत सरकार द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण के पश्चात इस कार्यक्रम में भाग लिया। इनमें लखपति दीदियाँ एवं स्वयं सहायता समूह की विभिन्न जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुडी दीदियों को चयनित किया गया था।
इस कार्यक्रम हेतु भोजपुर जिले से कोइलवर प्रखंड के दुर्जन चक की किरण देवी का चयन किया गया है जो बैंक सखी के रूप में कार्य कर ग्रामीणों को सुदूर गाँव में हीं और लाचार एवं वृद्ध व्यक्तियों को घर पर हीं बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। दूसरी सदस्य सन्देश प्रखंड के अखगाँव पंचायत की ज्योति कुमारी हैं जो दीदी के अधिकार केंद्र का संचालन करती हैं जहाँ महिलाओं की विभिन्न सामाजिक समस्याओं का निवारण किया जाता है। इनके अलावा सहार प्रखंड के मिसरी चक की ममता कुमारी, सन्देश प्रखंड के अखगाँव पंचायत की सुशीला देवी एवं तरारी प्रखंड के सहियारा गाँव की माधुरी देवी सहित 21 जीविका दीदियों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया।
इन जीविका दीदियों ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को भारत रत्न सी. सुब्रमनियम ऑडिटोरियम, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया जहाँ बिहार के संगम संकुल स्तरीय संघ, मुजफ्फरपुर एवं जीवन संकुल स्तरीय संघ, बेगुसराय दोनों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर संगठन अवार्ड -2024 प्रदान किया गया जिसमें संगम संकुल स्तरीय संघ एवं जीवन संकुल संघ को क्रमशः प्रथम व तृतीय पुरस्कार मिला। संगम संकुल स्तरीय संघ को माननीय मंत्री द्वारा तीन लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। इस संकुल संघ की अध्यक्ष आशा देवी ने मंच पर मंत्री के समक्ष अपने अनुभव को विस्तार से साझा किया।

इस कार्यक्रम के पश्चात ये सभी दीदियाँ मंत्री के साथ रात्रि भोज में भी शामिल हुई और अगले दिन प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले पर झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुई जिससे उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर किया।
इन जीविका दीदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमंत्रण से राज्य की सभी जीविका दीदियाँ काफी उत्साहित हुई। वे बताती हैं कि केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा आमंत्रण मिलने से गाँव व क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल था।