Edited By Harman, Updated: 04 Mar, 2025 10:24 AM

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने एवं निवेश आकर्षित करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2025 तैयार की जा रही है। सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट 2025-26 पेश करने...
Bihar Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने एवं निवेश आकर्षित करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2025 तैयार की जा रही है। सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट 2025-26 पेश करने के बाद कहा कि ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2025' तैयार की जा रही है, जो राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने एवं निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से एक गतिशील तंत्र के रूप में कार्य करेगी। यह नीति वर्तमान में निवेशकों की जरूरतों को सहयोग देते हुए निवेश के लिए राज्य को एक आकर्षक केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करेगी।
आर्थिक गतिविधियों के विकास के साथ-साथ रोजगार का होगा सृजन
सम्राट चौधरी ने कहा कि इसका लाभ राज्य में आर्थिक गतिविधियों के विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन के रूप में भी होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि स्थायी और वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करके राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम मूल्यवर्धन एवं रोजगार सृजन के लिए बिहार बॉयोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधन) नीति, 2025 लागू की जाएगी। पर्यावरणीय चुनौतियों एवं नवीकरणीय उर्जा विकल्पों की बाजार में मांग के कारण निजी कंपनियों और तेल विपणन कम्पनियों द्वारा राज्य में कम्प्रेस्ड बॉयोगैस इकाइयां स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हमारी ऊर्जा जरूरतों को स्थानीय स्तर पर पर्यावरण को बिना प्रभावित किए हुए स्वच्छ स्रोतों से पूर्ण करने में सहयोग करेगी।
‘बिहार फार्मास्युटिकल प्रमोशन पॉलिसी, 2025' भी लागू की जाएगी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को एक प्रमुख फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केन्द्र के रूप में बढ़ावा देने, फार्मास्युटिकल क्षेत्रों द्वारा पर्यावरण अनुकूल विनिर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने, अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र के समग्र विकास के साथ शैक्षणिक और औद्योगिक विकास के अवसरों को प्रोत्साहित करके फार्मास्युटिकल क्षेत्र के लिए एक नवाचार और अनुसंधान एवं विकास केन्द्र बनाने तथा राज्य में रोजगार सृजन सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘बिहार फार्मास्युटिकल प्रमोशन पॉलिसी, 2025' लागू की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में प्लास्टिक विनिर्माण क्षेत्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राज्य में प्लास्टिक विनिर्माण के लिए बिहार प्लास्टिक विनिर्माण प्रोत्साहन नीति, 2025' लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास संस्थान का जीर्णोद्धार कर इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा।