Edited By Harman, Updated: 17 Mar, 2025 02:47 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यानी सोमवार सुबह बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। दरअसल यहां एक यूट्यूबर के घर के बाहर बदमाशों ने गोलाबारी की। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाका दहल उठा। वहीं इस दौरान बदमाशों ने एक शख्स को भी गोली मार घायल कर दिया।
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यानी सोमवार सुबह बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। दरअसल यहां एक यूट्यूबर के घर के बाहर बदमाशों ने गोलाबारी की। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाका दहल उठा। वहीं इस दौरान बदमाशों ने एक शख्स को भी गोली मार घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर के बाहर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलाबारी की। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए। इस दौरान उन्होंने एक शख्स को भी गोली मार घायल कर दिया। जिसके बाद जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से गोली के खोखे भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।