Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 03:42 PM
#itbp #madhumakhipalan #sahad #Katihar
देश की सरहद की सुरक्षा के साथ आईटीबीपी के जवान मधुमक्खी पालन करना भी सिख रहे हैं। कटिहार में इसके लिए आईटीबीपी के जवान कृषि विज्ञान केन्द्र में दस दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह तस्वीर...
कटिहार: देश की सरहद की सुरक्षा के साथ आईटीबीपी के जवान मधुमक्खी पालन करना भी सिख रहे हैं। कटिहार में इसके लिए आईटीबीपी के जवान कृषि विज्ञान केन्द्र में दस दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह तस्वीर कटिहार के कृषि विज्ञान केन्द्र की है, जहां इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के जवान कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का गुर सीख रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने मधुमक्खियों को बॉक्स में रखने,उसके भोजन और उड़ने के लिए छोड़ने के बारे में जवानों को जानकारी दी....